Pamgarh : कार की ठोकर से बाइक के उड़े परखच्चे, 1 युवक गंभीर दूसरा घायल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ के नगर पंचायत राहौद में एक कार चालक ने विपरीत दिशा में जा रहे बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी| ठोकर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के सामने हिस्से का परखच्चे उड़ गए | हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई है | जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है| घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों घायलों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे | जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा के लिए रिफर कर दिया | घटना के बाद कार चालक मौके पर ही मौजूद था | घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है |
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के हापा सकरी निवासी सोनू केंवट पिता सुदर्शन केंवट 21 वर्ष और राजेश केंवट पिता रामप्रसाद केंवट 20 वर्ष सीबीजेड बाइक सीजी 10 इफ 8922 में सवार होकर कर पामगढ़ के ग्राम धरदेई आए हुए थे | दोपहर 2:46 बजे वे वापसी के दौरान राहौद कॉलेज के पास पहुंचे थी की सामने से आ रही आल्टो कार सीजी 11 एडी 2705 के चालक ने उसे ठोकर मार दी | कार को जांजगीर जिला के तिलाई निवासी शैलेंद्र कौशिक चला रहे थे | घटना के बाद मौजद लोगों ने डायल 112 को फोन किया|  जिस पर आरक्षक विकास मिश्रा और चालक चंद्रराम महिलांगे मौके पर पहुंचे|

घटना में सोनी केंवट को गंभीर चोट आई है, उसका एक हाथ की हट्टी टूट गई और मुँह के पास गंभीर चोट आई है | वहीं दूसरे युवक के पैर में चोट आई है |  दोनों घायल और कार चालक को अपने साथ लेकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे| जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा के लिए रिफर कर दिया | पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है |

Join WhatsApp

Join Now