JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में आज दोपहर एक अर्टिका कार ने एक बाइक को ठोकर मार दी| जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| तीनों को एंबुलेंस की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया| जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया।सभी घायल पामगढ़ के रहने वाले थे |
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ निवासी सतीश टंडन पिता राजाराम टंडन उम्र 36 वर्ष, राहुल जोगी पिता हीरा प्रसाद जोगी 16 वर्ष और दिलहरण यादव पिता महत्व यादव उम्र 36 वर्ष तीनों प्लैटिना बाइक से शिवरीनारायण से पामगढ़ की ओर आ रहे थे| इसी दौरान वे ग्राम मेहंदी के पास पहुंचे थे कि सामने की ओर से आ रही अर्टिगा कार ने उन्हें ठोकर मार दी| प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार अपनी दिशा में चल रहे थे जबकि अर्टिगा कार दूसरी दिशा में घुसकर उन्हें सामने से ठोकर मार दी|
ठोकर इतनी जबरदस्त थी की तीनों बाइक सवार बाइक से लगभग 20-30 मीटर दूर फुटबाल की तरह उछल कर दूर से आ गए| दो घायल सड़क किनारे बने नाली के अंदर जा गिरे | बड़ी मुश्किल से 108 के पायलट संजीव कुमार धीवर, वीरेन्द्र मनहर, राजेश्वर यादव ने बाहर निकाला। सतीश टंडन का पैर दो भागों में घुटने के पास से टूट गया जबकि दिलहरण यादव का जांघ भी पूरी तरह जख्मी हो गया वही राहुल जोगी का दोनों पैर फैक्चर हो गया है। बताया गया कि सतीश कुमार बाइक को चला रहा था | जानकारी के मुताबिक कार हसौद निवासी की है जो परिवार समेत बिलासपुर की ओर से आ रहे थे |सभी घायल पामगढ़ के रहने वाले थे | बहरहाल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया है।