सड़क से सीधे पेड़ पर लैंड हुई कार, नज़ारा देखकर लोग हैरान, तेजी विडियो हो रहा वायरल

सड़क से सीधे पेड़ पर लैंड हुई कार, नज़ारा देखकर लोग हैरान, तेजी विडियो हो रहा वायरल

सड़क से सीधे पेड़ पर लैंड हुई कार, नज़ारा देखकर लोग हैरान, तेजी विडियो हो रहा वायरल  : सोशल मीडिया वो जगह है जहां कब क्या वायरल हो जाए और कब क्या देखने को मिल जाए, इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं होता है. हमें ऐसी-ऐसी चीजें देकने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक कार ऐसी जगह लटकी हुई है, जहां उसके पहुंचने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है.

 

इसे भी पढ़े :-स्त्री शक्ति योजना, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन

 

पेड़ पर लटकी इस कार को देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि ये एआई या एडिटिंग का कमाल हो सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ये बिलकुल असली तस्वीर है. तो भला ऐसा काम आखिर किया किसने और कैसे किया होगा? जो भी पेड़ पर लैंड हुई इस कार को देख रहा है, वो थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ जा रहा है कि कार आखिर यहां तक पहुंची कैसे होगी?

 

इसे भी पढ़े :-चड्डी चोर महिला, पैंट उतारकर गिन्नी पड़ी पहनी हुई चड्डियाँ, विडियो देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान

 

सड़क से सीधे पेड़ पर लैंड हुई कार, नज़ारा देखकर लोग हैरान, तेजी विडियो हो रहा वायरल  : वायरल हो रहे शइ वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हरे-भरे पेड़ के ऊपरी हिस्से में एक कार लटकी हुई है. कार इस तरह से वहां पर लटकी है कि आप देखकर समजेंगे कि इसे वहां सेट किया गया होगा. इस नज़ारे को देखने के लिए आसपास काफी भीड़ इकट्ठा दिख रही है. और वे इसे लेकर आपस में बातें कर रहे हैं क्योंकि अगर कहीं ये पेड़ से नीचे की तरफ गिरती है तो सीधा ज़मीन पर आ जाएगी और इसमें अगर कोई सवार होता तो उसके बचने की संभावना ही खत्म हो जाती. ये कोई एक्सीडेंट है या फिर जानबूझकर तैयार किया गया नज़ारा, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

 

इसे भी पढ़े :-विवाहिता के कमरे में नग्न हालत में मिला प्रेमी, छिपा था संदूक के अंदर, परिजनों ने की जमकर कुटाई

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ankurprajapati600 नाम के यूजर ने 10 अप्रैल को शेयर किया है. वीडियो को अबतक 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर हैरानी ज़ाहिर कर रहे हैं और साथ ही मज़े भी ले रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा- किस पापा की परी ने किया है ये काम. दूसरे यूजर ने लिखा- भगवान टाइम पर पहुंच गए. तीसरे यूजर ने लिखा- ये पहले हवाई जहाज था बाद में इसे कार बनाया गया हैं लेकिन ये आज भी उड़ कर लैंड करना नहीं भूला. चौथे यूजर ने लिखा- भाई कोई बताएगा, इस वीडियो पर हंसना है या परेशान और दुखी होना है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prajapati Brand (@ankurprajapati600)

 

स्कूटी लेकर दुकान में घुसी लड़की, चारों ओर मची अफरा-तफरी, नहीं देखा होगा ऐसा सीन

Join WhatsApp

Join Now