Johar36garh (Web Desk)|कोरबा जिला के ग्राम पंचायत दादर में मंगलवार की शाम घर के सामने खड़ी कार में एक विशालकाय अजगर सांप घुस गया था | जिसे शार्पमित्र की टीम ने रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला, अजगर को देखकर वहाँ मौजूद हर एक शख्स सहम गया| अजगर की लम्बाई लगभग 12 फ़ीट के आस-पास रही होगी|
कोरबा कोसाबाड़ी से लगा हुआ ग्राम पंचायत दादर में कार में विशाल अजगर घुस के बैठ गया। जिसे देखकर सभी घबरा गए | दादर निवासी अजय रघुवेन्द्र ने बताया की प्रतिदिन की तरह वह अपना काम खत्म कर के घर पहुंचा और अपनी कार को घर के आंगन में खड़ा कर घर चला गया | कुछ देर बाद उनके बाड़ी के तरफ से एक विशालकाय अजगर घर तरह आते दिखा, जिसको देख घर वाले घबरा गए| उसे भागने की हिम्मत किसी में नहीं थी| वे अजगर का पीछा करते रहे इतने में अजगर आंगन में खड़ी कार में जा घुसा, अजय ने आनन फानन में स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा के प्रमुख जितेंद्र सारथी को फ़ोन लगा कर इसकी जानकारी दी| वे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे| तब-तक अजगर के कार में घुसने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई, देखते ही देखते लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई|
जितेंद्र सारथी ने बताया की आँगन में अजगर को कार से निकाल पाना संभव नहीं था कार को पास के एक गैराज में लेकर गए| रेस्क्यू टीम ने एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला गया| अजगर की लम्बाई और मोटाई देखकर हर किसी की आँखे फटी की फटी रह गई | अजगर की लम्बाई लगभग 12 फ़ीट थी| रेस्क्यू टीम में राजू, मनीष, मोंटू, साहिद, अरुण यादव शामिल थे।
कोरबा से जित्तू हथठेल की रिपोर्ट