JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह एक कार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। किस की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरदेई निवासी पितांबर यादव पिता शंकर यादव उम्र 50 साल प्रतिदिन की तरह साइकिल से दूध दुहने के लिए जा रहा था| वह धरदेई मुख्य मार्ग छोटा तालाब के पास पहुंचा था कि शिवरीनारायण की ओर से आ रही ब्रेजा कार ने उसे ठोकर मार दी| ठोकर मारने के बाद कार मौके से फरार हो गई| ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद घायल पितांबर को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया| परिजनों से कुछ ही दूर ले गए थे की घायल ने दम तोड़ दिया| बहरहाल खबर लिखे जाने तक शव को पामगढ़ हॉस्पिटल वापस लाया गया| परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है |