Thursday, November 7, 2024
spot_img

CG : 3 दिन तक कार्डधारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों में नहीं मिलेगा राशन, जाने क्या है कारण

छत्तीसगढ़ में जुलाई के पहले सप्ताह में 3 दिन तक कार्डधारियों को उचित मूल्य की राशन दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलेगा. विभागीय डाटाबेस को नए क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित करने का कार्य 1 से 3 जुलाई तक किया जाएगा. इसके कारण तीन दिन तक प्रदेशभर की राशन दुकानों भी बंद रखी जाएंगी. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उप. संरक्षण विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में 28 जून को आदेश जारी किया है.

 


इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त, जाने कब आ रही खाते में


 

इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी कलेक्टरों को विभागीय डाटाबेस को नवीन क्लाउड सर्वर पर स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी गई है. वर्तमान में खाद्यान्न पोर्टल को छोड़कर सभी विभागीय ऑनलाइन कार्यवाही राज्य डाटा सेंटर में स्थित विभागीय सर्वर के माध्यम से किया जा रहा है. एसडीसी सर्वर में लगातार आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए नवीन क्लाउड सर्वर एनआईसी माध्यम से किराए पर लिया गया है. इसमें विभागीय डाटाबेस को स्थानांतरित किया जाएगा. इसके कारण एसडीसी स्थित विभागीय सर्वर तीन दिन तक बाधित रहेगा.

 


इसे भी पढ़े :-सक्ति में महिला मजदूर से महीनों तक लगातार बलात्कार, डरा धमकाकर ले गया बाहर वहां भी करता रहा रेप, स्टेशन में छोड़ हुआ फरार


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles