फर्जी आधार और पेनकार्ड बनाकर करोड़ो की ठगी, रेलवे कर्मचारियों के के नाम पर निकाला लोन

0
299

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे कर्मचारियों के साथ करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है। साथी कर्मचारियों का फर्जी आधार और पेनकार्ड बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। 2 कर्मचारियों ने 70 से ज्यादा कर्मचारियों के नाम पर लोन निकाला है। फर्जी कागजात लगाकर 17 लाख रुपए का होमलोन लेने के एक मामले में पूरी वारदात का भांडा फूटा।

दोनों आरोपियों ने एक अन्य कर्मचारी के फर्जी दस्तावेज लगाकर 26 लाख रुपए का होमलोन निकाला है। पीड़ित रेलवे कर्मचारियों ने SSP रायपुर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।