डॉ.भीमराव अंबेडकर की फोटो को कचरे में फेंकने के मामले पर हुए जमकर विरोध के बाद पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियां मुख्य टिकट निरीक्षक वीपी नायडू के खिलाफ धारा 124 ए, 295, 295 ए के तहत अपराध दर्ज किया था। अपराध पंजीबद्ध करने के बाद बुधवार की रात को पुलिस ने आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया। रात में ही शासकीय अस्पताल सुपेला में मुलाहिजा कराने के बाद पुलिस ने वीपी नायडू को गुरुवार की दोपहर को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।
इसे भी पढ़े :-CG : कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक कक्षा में वीपी नायडू ने दीवार पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो को निकालकर कचरे में रख दिया था। सुबह जब सफाई कर्मी कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने टेबल के पास कचरे में डॉ अंबेडकर की फोटो देखी। इसकी जानकारी उन्होंने समाज के लोगों को दी। मौके पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर दिया था। लगातार दो दिनों तक समाज के लोगों ने न्याय पाने के लिए रेलवे स्टेशन पर धरना दिया था।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में माँ व दो मासूम बच्चे का शव में फंदे से लटकते, संदिग्ध परिस्थितयों के देखते हुआ जाँच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस ने आरोपिया वीपी नायडू के खिलाफ देशद्रह की धारा 124 ए,295 , 295 ए की धारा लगाई थी। विशेष न्यायाधीश दुर्ग संजीव कुमार टामक की कोर्ट में पेश किया गया। आरोपिया की ओर से अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने पैरवी की, वही शासन की ओर से राजकुमार देवांगन ने पैरवी की थी। न्यायालय ने पीडि़त पक्ष की ओर से लगभग पांच लोगों का पक्ष सुना। शिकायत आवेदन में कहीं भी डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो को कचरे के डब्बे में डाले जाने का जिक्र नहीं था, वहीं किसी ने भी आरोपिया को टेबल के नीचे तस्वीर डालते हुए नहीं देखा। कोर्ट ने कहा कि मामला एससी एसटी कोर्ट से संबंधित होने पर पुलिस वालों ने एजी थाना क्यों नहीं भेजा। अब पुलिस चालान पेश कर विवेचना जारी रखेगी। वीपी नायडू की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने बताया कि मामले में एससी एसटी एक्ट लगाने के कारण पीड़ित पक्ष की भी आपत्ति सुनी गई थी। कोर्ट ने महिला होने के नाते एवं उसकी उम्र को देखते हुए 25,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दी है।
इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में हल्दी मेंहदी रस्म के बाद निकलने वाली थी बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा, जैसा किसी ने सोचा नहीं था
https://johar36garh.com/breaking-news/dr-ambedkars-picture-at-durg-railway-station-removed-created-ruckus-fir-filed-after-huge-protest/
इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी की मौत के बाद नाबालिग बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार, 2 साल बाद हिम्मत कर पहुंची थाना