Sunday, December 22, 2024
spot_img

CG : जनपद पंचायत कार्यालय में कर्मचारी के साथ जाति सूचक गाली-गलौच, महिला के खिलाफ मामला दर्ज़

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला में जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में एक महिला द्वारा कर्मचारी को जाति सूचक गाली-गलौच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस ने धारा 296, 351 (2), 3(1)(द), 3 (1)(ध) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सारंगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ 20 दिसंबर को ग्राम झावर निवासी हेमकुवर नायक ने राशन कार्ड में नाम काटने की बात को लेकर अश्लील हुआ जाति सूचक गाली गलौज की थी। घटना की शिकायत प्रार्थी ने सारंगढ़ थाना में की थी।

 

छत्तीसगढ़ पीएससी : इंटरव्यू में मात्र 4 अंक, फिर भी नहीं रोक बनने से टॉपर : बहुजन नेता संजीत बर्मन

 

प्रार्थी ने शिकायत में बताया है कि वह जनपद पंचायत सारंगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करता है| साथ ही राशन कार्ड में ऑपरेटर का कार्य भी करता है। उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यालय का अन्य कार्य भी करता है। दिनांक 20 दिसंबर की दोपहर 2:30 बजे के बीच बरमकेला तहसील की आरोपी महिला हेमकुमार नायक पति डोलमाडी नायक वहां पहुंची। उस दौरान प्रार्थी उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने हेतु ग्राम पंचायत से अटल चौक की सफाई मरम्मत की जानकारी ग्राम पंचायत से मांग कर गूगल सीट पर अपडेट कर रहा था।

 

अनुसूचित जाति इंटरव्यू में ही क्यों पीछे, समाज के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ हो रहा भेदभाव : सामाजिक नेता संजीत बर्मन

 

इसी दौरान आरोपी महिला राशन कार्ड में सदस्य का नाम काटने की बात को लेकर कार्यालय में प्रार्थी से शिकायत करने लगी। जिस पर प्रार्थी ने बताया कि बरमकेला जनपद का काम वह नहीं करता है। वह उसके कार्य क्षेत्र से बाहर का है| आपका काम बरमकेला जनपद पंचायत में होगा। इतना सुनते ही आरोपी महिला भड़क गई और कंप्यूटर ऑपरेटर को अश्लील गाली गलोज करना शुरू कर दी साथी जाति सूचक गाली देते हुए देख लेने की भी धमकी दी। जिसके बाद प्रार्थी कंप्नेयूटर ऑपरेटर ने इसकी शिकायत सारंगढ़ में की|

 

लोन लेने वाले की मौत हो जाने के बाद क्या होता है, क़र्ज़ माफ़ या फिर नीलामी, जाने पूरी जानकारी

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles