भीम आर्मी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तारी की मांग 

0
1277

अकलतरा |  अकलतरा के एक व्यापारी द्वारा भीम आर्मी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ने क्षेत्र के लोगों को भड़का दिया, गुस्साएं लोगों ने अकलतरा थाने में इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है, बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फ़िलहाल अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, 
भीम आर्मी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तारी की मांग 
भीम आर्मी के अकलतरा विधानसभा अध्यक्ष सुन्दर लहरे ने जानकारी दी की अकलतरा निवासी कमेश अग्रवाल ने सोशल मिडिया में भीम आर्मी को जातिगत अभद्र टिप्पणी की है, मूलनिवासी राजा रावण और महिषासुर के खिलाफ फेसबुक में गाली गलौच करते हुए अभद्र टिप्पणी की है, अकलतरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने जल्द की कार्यवाही करने की बात कहते हुए मामला दर्ज कर लिया है,
आपको बता दे की भीम आर्मी द्वारा कलेक्टर 4 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें रावण दहन पर पूर्ण प्रतिबंध और यदि किसी स्थान पर रावण दहन किया गया तो तत्काल अपराधी की गैर जमानती कार्यवाही, सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी अनुसूचित जाति को अपमानजनक शब्द(हरिजन) कागजी कार्यवाही में उपयोग के जाने वाले विभागीय कर्मचारियों के ऊपर f.i.r. कर गैर जमानती कार्यवाही, मध्यप्रदेश शब्बीरपुर में दो बच्चों की खुले में शौच कर देने से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को तत्काल कठोर से कठोर सजा और बच्चों के परिवार वालों को एक नौकरी और मुआवजा और ग्राम पंचायत सिणधरी में 16 अक्टूबर को रावण दहन पर रोक लगाना शामिल था, इस मामले को लेकर अकलतरा  निवासी कमेश अग्रवाल ने सोशल मिडिया में भीम आर्मी को जातिगत अभद्र टिप्पणी की थी |