केशकाल। शहर के एक मोबाईल दुकान में चोरों ने ढेड़ माह के अंदर तीन बार चोरी को अंजाम दिया। लगातार हुई इस घटना से केशकाल पुलिस में हड़कंप मच गया। तीनों बार चोरों ने अलग-अलग तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बार तीन चोरों का सीसीटीवी कैमरा में चोरी करते करते कैद हो गया है। जिसके देख पुलिस जांच में जुट गया।
मिली जानकारी अनुसार केशकाल आईटीआई चौक में राजपूत मोबाईल दुकान है। संचालक महेंद्र राजपूत ने बताया कि कई महीनों से बेरोजगार था, किसी तरह से पैसा इकट्ठा कर मोबाईल दुकान खोला था, दुकान खुले दो माह ही हुआ थे कि अज्ञात चोरों ने तीन बार चोरी को अंजाम दे दिए।