जांजगीर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खूंटे का सोमवार को पामगढ़ दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने सतनामी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। साथ ही पामगढ़ में बनने वाले मॉडल जैतखाम के संबंध में भी चर्चा की| इस मौके पर जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
दरअसल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पामगढ़ में सतनामी समाज की बाहुल्यता को देखते हुए मॉडल जैतखाम बनाने की घोषणा की थी| जिसका भूमि पूजन 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल रूप से करेंगे| इस संबंध में भी समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
[metaslider id=152463]
आपको बता दें की जैतखाम स्थल के लिए पामगढ़ में जगह प्रस्तवित हो चुकी है| जिसकी शासन से मंजूरी मिल गई है| जनपद पंचायत में हुई बैठक में सतनामी/सूर्यवंशी समाज पामगढ़ के तहसील इकाई के पदाधिकारी व समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए।

