छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और12वीं का रिजल्ट 15 जून को होगा घोषित

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून को घोषित किया जाएगा। दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले कुल 6 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने के संबंध में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दसवीं और बारहवीं का परिणाम 15 जून को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने वताया है कि मूल्याँकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। परिणाम सोमवार को घोषित किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड में कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए 3.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा मे बोर्ड परीक्षा के लिए 2.66 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। उत्तर पुस्तिकांओं का मूल्यांकन 25 मई को पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

See also  जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या, आंख में घुसाई लकड़ी फिर पत्थर से हमला, ऐसे ली महिला की जान