Johar36garh(Web Desk)| कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक नए मिले 14 मरीज दुर्ग और कवर्धा इलाके से हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
Out of 14 new cases found on Sunday 08 cases from Durg and 06 cases from Kabirdham. Presently, there are 21 active COVID 19 cases in AIIMS Raipur.#IndiaFightsCorona #CoronaWarriors #CoronaUpdatesInIndia
— AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) May 3, 2020