Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक 7 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बलौदाबाजार से 3, कोरबा 1, और बालोद 3 मरीज शामिल है. वही कुछ देर पहले कोरबा में 2 और कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बता दें कि अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 435 पहुंच गई.
देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. हालात ये है कि अब 7-8 हजार लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं. 2 जून तक 1 लाख 98 हजार 706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जबकि 5598 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 70 हजार के पार है तो तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 24 हजार से अधिक है.