छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री माया साहू पर हुए हमले के मामले में पुलिस इस नतीजे पर पहँुंच गई कि, एसिड अटैक नहीं है। वहीं फोन पर धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें एक प्रमोटर सागर साहू और दूसरा रायपुर का रहने वाला लक्की साहू है। इधर सोमवार को पुलिस ने चार संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की थी। वहीं पांँचवें संदेही को टीम ने रायपुर से पकड़ा है। फिलहाल पुलिस की शक की सुई फिल्म प्रमोटर्स की ओर घुम रही है।
डायरेक्टर के गांँव का रहने वाला है आरोपी
पुलिस सेल्फ प्रमोट करने वाले संदेही को लेकर रायपुर रवाना हुई। उसके निशानदेही पर एक अन्य संदेही को पकडऩे के बाद पुलिस संभावना जता रही है कि मामले का खुलासा हो सकता है। अब तक 5 संदेहियों को थाने में लाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जिस प्रमोटर से पुलिस पूछताछ कर रही है, वह फिल्म के डायरेक्टर मोहित साहू के गाँंव का ही है।
संदेही प्रमोटर की फोटो देख परिजन थाने पहुंँचे
पुलिस संदेही प्रमोटर को पकड़कर पूछताछ कर रही है। उधर प्रमोटर दो दिन से घर नहीं गया तो उसके परिजनों ने खोज खबर शुरू की। बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में थे। तभी किसी ने प्रमोटर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। परिजनों को पता चला तो दो युवकों को जानकारी लेने सुपेला थाने भेजा गया। सिविल सर्जन दुर्ग डॉ.पी.बाल किशोर ने बताया कि, माया साहू को मैं स्वयं देखने गया था। किसी भी एसिड की स्थिति नजर नहीं आ रही है। ब्लडप्रेशर व पल्स भी नॉर्मल है। माया को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है।