CG : अनियंत्रित बोलेरो गिरी पुलिया के नीचे, दबकर एक की मौत

JJohar36garh News|ग्राम भकुरमा से लेमरू जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी12/एएच/4604 बसवार जोगी नाला पुलिया पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे वाहन में सवार बुजुर्ग दिल बहाल की वाहन में दबकर मौके पर ही मौत हो गई तथा वाहन में सवार तीन अन्य लोगों को चोटे आई।

जिन्हें वाहन से बाहर निकलवाकर नव पदस्थ चौकी प्रभारी अजीत मिश्रा द्वारा 112 की टीम की मदद से उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला एवं एक बच्ची को गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।

सोमवार की सुबह सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवाकर मृतक दिल बहाल पिता गति राम उम्र 65 वर्ष का शव परिजनों को सौंप दिया गया है

See also  5 साल और फ्री में राशन, केंद्र सरकार ने की घोषणा, जाने क्या कहा सरकार ने