CG : जिला अस्पताल में मरीजों के खाने में छिपकली, मची अफरा तफरी

JJohar36garh News|धमतरी जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आ रहा है। यहाँ मरीजों के खाने में छिपकली मिलने की शिकायत सामने आई है। जिससे पुरे अस्पताल में अफरा तफरी मची हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में गरीबों के लिए मुफ्त खाना देने की एक योजना चल रही है, जिसके तहत सभी भर्ती मरीजों को दोपहर और रात्रि का भोजन मुफ्त दिया जाता है, जहां पर एक मरीज के खाने में दाल के साथ छिपकली का सिर निकलने से पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई है। जिसके बाद अब अस्पताल के इस खाना व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना से सहमे लोग जांच की मांग भी कर रहे हैं। क्योंकि मरीज ने खाना खाने से पहले ही दाल में पड़े छिपकली के सिर को देख लिया, नहीं तो मरीज के साथ क्या अनहोनी हो सकती थी इसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। इस खबर के बाद जहां जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन हरकत में आते हुए खाना बनाने वाले संस्था को ऐसे लापरवाही के लिए तलब किया है।

See also  छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की करें भर्ती, प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

 बहरहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। खाने में छिपकली का सिर कैसे और कहां से आया यह भी जांच का विषय बना हुआ है। अच्छी बात यह रही कि खाने से पहले ही छिपकली का सिर दाल में नजर आ गया।