Thursday, November 14, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में 59 हजार लीटर सेनेटाइजर उपलब्ध

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) केे संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सेनेटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में संचालित दो डिस्टिरियों को सेनेटाइजर उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके परिणाम स्वरूप आज राज्य में 59 हजार 193 लीटर सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी। आज सभी दवाई दुकानों में वाजिब दाम पर सेनेटाइजर उपलब्ध है। दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी लिमिटेड द्वारा 21 हजार 800 लीटर सेनेटाइजर का उत्पादन किया गया है। इसी प्रकार मुंगेली जिले के भाटिया वाइन मेरचेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22 हजार 393 लीटर और बिलासपुर जिले के छेरकाबांधा (कोटा) के वेलकम डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 15 हजार लीटर सेनेटाइजर का उत्पादन किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles