Friday, November 22, 2024
spot_img

राजनांदगांव में बच्चे का अपहरण , नैतिक की सकुशल रिहाई के दिए निर्देश : गृहमंत्री

Johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव में घटित अपहरण की घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल इस मामले में पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव से बात की है. उन्होंने एसपी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नैतिक दुल्ला की सकुशल रिहाई के लिए प्रयास किया जाए.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. जो भी प्रयास इस मामले में हो सकता सब किया जाए. बिना देर किए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नैतिक का अपहरण उनके घर से 200 मीटर की दूर पर हुआ. अपहरण करने वाले बाइक सवार दो युवक थे. युवक नैतिक से पता पूछने के बहाने उससे बात कर रहे थे और उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए. नैतिक बार-बार नहीं जाऊंगा नहीं जाऊंगा करके बोल रहा था. तभी मैं घर में गई और अपने रिश्तेदारों को बताई कि नैतिक को 2 लोग उठाकर ले गए है. 

जिस बाइक पर नैतिक का अपहरण हुआ है वह बाइक सर्कस में यूज़ की जाती है और उस बाइक का साइलेंसर फटे होने के कारण उस बाइक की आवाज बड़ी ही जोर- जोर से आ रही थी । आसपास के लोगो ने बताया कि यह बाइक सवार दो-तीन दिन से लगातार मोहल्ले में चक्कर काट रही थी. वहीं इस मामले में डीआईजी रतन लाल डांगी का कहना है कि मामले की सूचना से जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles