Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में आज रात भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डाइमंड हार्बर, कोलकाता में हल्की बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, माना, जगदलपुर, संबलपुर, गजपति, गंजम और कटक में तेज बारिश होने की संभावना है।
भारत में आज रात मौसम बिगड़ सकता है। मौसम का पूर्वानुमान कहता है कि शुक्रवार रात को मौसम करवट लेगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कई शहरों में अगले 8 घंटों में तेज हवाओं, गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। विशेष तौर पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती हैं। देखें संभावित प्रभावित होने वाले शहरों के नाम।
हम उम्मीद करते हैं कि आज छत्तीसगढ़ और #MadhyaPradesh के दक्षिणी -पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में #Chhattisgarh में बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।https://t.co/i2Lykkk4AW
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 7, 2020
झारखंड और छत्तीसगढ़ के लिए मौसम का अलर्ट यह है कि यहां अगले 6-12 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इन राज्यों के बलरामपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, रांची, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में तेज हवा चलेगी।अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड, उत्तरी तटीय आंधप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दक्षिणी जिलों में अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है।(ए)