छोटे- छोटे स्टेशनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और राहत की खबर है। कोरोना की वजह से ढाई से बंद पैसेंजर ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ने वाली हैं। रेलवे ने इन्हें 18 जुलाई से स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।
पैसेंजर ट्रेनें अभी स्पेशल बनकर ही चल रही हैं। यात्री इन ट्रेनों के लिए लंबे समस से मांग कर रहे थे। कोरोना काल में सभी ट्रेनों के पहिए थम गए थे।इनमें पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल थीं। बाद में स्थिति सामान्य होने पर लगभग सभी ट्रेनें पटरी पर आ गईं। लेकिन कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे जानबूझकर नहीं चला रही थी। हालांकि इसके पीछे कई तरह की तकनीकी दिक्कतें बताई जा रही थीं। इधर यात्री लगातार मांग कर रहे थे। परेशानियों को बता रहे थे। अब जाकर रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को महसूस किया और पांच पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनों की सुविधा मिलेगी-
08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 18 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर से 14:50 बजे छूटेगी तथा 15:08 बजे गतौरा, 15:17 बजे जयरामनगर, 15:25 बजे कोटमीसोनार, 15:33 बजे अकलतरा, 15:43 बजे कापन, 15:51 बजे जांजगीर-नैला, 16:10 बजे चांपा, 16:24 बजे बालपुर, 16:30 बजे कोथारी रोड, 16:36 बजे मड़वारानी, 16:43 बजे सरगबुंदिया, 16:50 बजे उरगा होते हुए 17:15 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 18 जुलाई प्रतिदिन मिलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर से 18:10 बजे छूटकर 18:19 बजे गतौरा, 18:27 बजे जयरामनगर, 18:33 बजे कोटमीसोनार, 18:40 बजे अकलतरा, 18:49 बजे कापन, 18:55 बजे जांजगीर-नैला, 19:10 बजे चांपा, 19:22 बजे बालपुर, 19:28 बजे कोथारी रोड, 19:34 बजे मड़वारानी, 19:41 बजे सरगबुंदिया, 19:49 बजे उरगा और 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
18 जुलाई से 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन भी प्रतिदिन चलेगी। कोरबा से 20:54 बजे छूटेगी तथा 21:02 बजे उरगा, 21:09 बजे सरगबुंदिया, 21:17 बजे मड़वारानी, 21:23 बजे कोथारी रोड, 21:29 बजे बालपुर, 21:45 बजे चांपा, 21:56 बजे जांजगीर-नैला, 22:03 बजे कापन, 22:11 बजे अकलतरा, 22:19 कोटमीसोनार, 22:25 बजे जयरामनगर, 22:37 बजे गतौरा होते हुए 23.00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 जुलाई शुरू हो रहा है। यह ट्रेन रायपुर से 13:30 बजे छूटेगी तथा 21:25 बजे इतवारी पहुंचेगी।
08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी। 07:30 बजे इतवारी से छूटेगी तथा 17:25 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
(Ajency)