CG : पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

JJohar36garh News|महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के मुडीपार गांव के पास पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जिससे टैंकर में भरा पेट्रोल-डीजल बहने लगा. राहत वाली बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. यह हादसा कार को बचाने के चक्कर में हुआ है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 का है. मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से डीजल-पेट्रोल भरकर टैंकर रायगढ़ जा रहा था. इसी दौरान पिथौरा थाना क्षेत्र के मुड़ीपार गांव के पास राजमार्ग में कार सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया. इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

See also  10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरु