Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर सदन के अंदर और बाहर दोनों तरफ आग लगी हुई है| पामगढ़ विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे ने विधानसभा में शुरू से ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोले हुए है, इधर पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस मामले अब सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है | इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सामने आना पड़ा और कहा कि हम तो शराब बंदी कराना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल परिस्थिति बंद करने की नहीं है। सरकार अभी शराब नीति पर काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी हमारा कार्यकाल सवा साल का हुआ है, अभी चार साल बचा है। हमें जनता से माफी मांगने में कोई शर्म नहीं हैं। इधर लंबे समय बाद शराबबंदी पर सीएम भूपेश बघेल का बयान आने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर आप शराब बन्द नहीं कर सकते हैं सदन में एक बार मे घोषणा कर दें।शराबबंदी पर बोलने के बाद सीएम भूपेश ने पशुपालन व्यापार को लेकर कहा कि आज के युग में पशु पालना अनार्थिक हो चुका है। एक समय था पशुपालन से व्यापार चला करता था। सरकार इस सोच को बदलने पर काम कर रही है।