चार रंगों के होंगे मतपत्र, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा

Johar36garh (Web Desk)| त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए मतपत्र चार रंगों के होंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य पीला, सरपंच पद हेतु नीला और पंचों के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनक प्रसाद पाठक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वे अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आज आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा है कि सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफिसर को चुनाव संबंधी कार्यो के नियम, प्रक्रिया की पुख्ता जानकारी हो तथा वे पंचायत राज अधिनियम-1995 का गहन अध्ययन कर पूरे आत्म विश्वास के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक खंड में चुनाव कार्य हेतु सहायक रिटर्निंग, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति आयोग द्वारा अधिकृत विभागीय अधिकारियों में से ही करें।
   कलेक्टर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन से लेकर चुनाव परिणाम तक के प्रत्येक चरण के कार्य की नियत समय सीमा है। अतः नियत समय में चुनाव के प्रत्येक चरण का काम सही, निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी आज के प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी कार्या के लिए दी गई जानकारियों को आत्मसात कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी रिटर्निंग अधिकारी को चुनाव संबंधी कार्य, प्रक्रिया के संबंध में कोई संदेह हो तो वे प्रशिक्षण स्थल पर ही उनका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आबंटन पश्चात प्रत्येक वार्ड, पंच, ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हेतु मतपत्रों की छपाई गंभीरता से समय में हो यह सुनिश्चित करें।
चार रंगों के होंगे मतपत्र, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा
चार रंगो के होंगे मतपत्र
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए मतपत्र चार रंगों के होंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य पीला, सरपंच पद हेतु नीला और पंचों के चुनाव के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, मास्टर ट्रेनर श्री राठौर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना प्रकाशन नामांकन से लेकर मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्या, प्रक्रियाओं की व्यवहारिक जानकारी दी गई तथा उनकी जिज्ञासाओं, शंकाओं की समाधान किया गया। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन, नामांकन पत्र जमा करने, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आबंटन, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन, चुनाव चिन्हों का आबंटन (नियम प्रक्रिया), मतदान दलों का गठन, प्रशिक्षण, मतदान दिवस के कार्य, मतगणना, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, आदर्श आचार संहिता का पालन आदि की विस्तृत जानकारी दी।
 समीक्षा बैठक प्रशिक्षण में पंचायत सी.ई.ओ. तीर्थराज अग्रवाल, सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार,  विभिन्न विभागां से नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

चार रंगों के होंगे मतपत्र, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा

Join WhatsApp

Join Now