Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के कोसा सेमरिया के पास छड़ोलिया के दम्पति की बाइक को सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी | जिससे पति के पैर में गंभीर घायल हो गया| घटना के बाद बाइक में तीनों लोग मौके से फरार हो गए | मामला मुलमुला थाना का है |
मिली जानकारी के अनुसार छड़ोलिया निवासी शिव शंकर भारद्वाज 30 वर्ष अपनी पत्नी खुशबु भारद्वाज के साथ बाइक में पारिवारिक काम से सुकुल कारी जा रहे थे, वे कोसा सेमरिया के पास पहुंचे थे की सामने की ओर से बाइक में सवार 3 युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी | ठोकर मारने के बाद वे मौके से फरार हो गए, तीनों शराब के नशे में धुत्त थे | दुर्घटना में शिव शंकर के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि पत्नी खुशबू को मामूली चोट आई है | सूचना पहुंची 108 की मदद से उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया है | बताया जा रहा है की तीनों युवक बिलासपुर कोहरौदा के रहने वाले हैं |