चखना दुकानों को हटवाने महिला कमांडो का भजन कीर्तन 

0
342

बलौदा | कागजी कार्रवाई से बात नहीं बनाने पर अब चखना दुकानों को हटवाने के लिए निष्ठा महिला मंडल (महिला कमांडो) द्वारा अनोखी पहल शुरू कर दी है, महिला कमांडो ने दारू भट्ठी के पास बाबू तालाब के किनारे भजन कीर्तन शुरू किया है।महिलाओं का कहना है कि केवल आवेदन देने से चखना दुकानों को हटाया नहीं जा रहा है तो प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए अब वे भजन कीर्तन करेंगे। महिला मंडल की शशि डनसेना ने बताया कि उनका ये भजन कीर्तन पूरे कार्तिक माह तक चलेगा। रात 7.30 बजे से कीर्तन दो घंटे का होगा।
विगत चार पांच माह से महिला कमांडो निष्ठा महिला मंडल के नाम से संचालित है। नगर के वार्ड क्रमांक 14 में संचालित शराब दुकान के आसपास चखना दुकानों को बंद कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उन्होंने थानेदार से लेकर कलेक्टर तक से गुहार लगाई। पिछले दिनों प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मात्र दो दुकानों को बंद कराकर पल्ला झाड़ लिया। महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के पास रहवासी इलाका है, सब्जी मार्केट है, जहां प्रतिदिन महिलाओं को आना पड़ता है। इसके अलावा शराब दुकान से लगा हुआ निस्तारी तालाब भी है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं निस्तारी के लिए जाती है। ऐसे में तालाब व आसपास संचालित चखना दुकानों से परेशानी होती है। वहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, इसलिए अब प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्हें कीर्तन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। महिला मंडल में रंजीता कैवर्त, तीजबाई, रूक्मणी, सविता, अमरीका, ममता, पूर्णिमा, ललिता, सरोज साहू, इंद्रा, देवकुमारी, पूजा, गोदावरी, कुंती, इतवारा, पिंकी व रजनी कश्यप सहित अन्य सदस्य शामिल हैं