जांजगीर । जांजगीर जिला में भी सुबह से मौसम की आँख मिचोली चल रही थी, दोपहर 1 बजे से बारिश शुरू हो गई है, मौसम विभाग से मिली जानकारी के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में अगले 24 घंटों में प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।कांकेर में बीती रात करीब चार घंटे तक तेज बारिश होने की खबर है। मानसून की बिदाई के बाद हो रही इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अर्ली वेराइटी के धान फसल की कटाई में जुटे किसान उपज की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। वहीं दीपोत्सव की तैयारी में जुटे नागरिकों को घरों की रंगाई पोताई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश के अनेक हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी। इस बीच अचानक मौसम का मिजाज बदलने से पेंड्रा और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान लगातार 20 डिग्री के नीचे बना हुआ है। लेकिन अन्य शहरों का पारा इससे अधिक है। दिन का तापमान बढ़ने की दो वजह माना जा रहा है। पहला मैदानी इलाकों में गुरुवार को खिली धूप, दूसरा बस्तर-सरगुजा संभाग में बदली। हालांकि प्रदेश का मौसम खुशनुमा होना शुरू हो चुका है, यानी की गुलाबी ठंड ग्रामीण क्षेत्रों में और शहर के बाहर महसूस की जाने लगी है।गुरुवार को रायपुर में सुबह से ही धूप खिली रही और तापमान चढ़ा हुआ था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि शुक्रवार को रायपुर में बदली छाई रहेगी और शाम को गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी। दोपहर में ही तेज बारिश होने लगी। इससे जनसामान्य को परेशानियां हुई। रायपुर में नवंबर के अंत में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंचने का पूर्वानुमान है।चक्रवात और द्रोणिका की वजह से प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जगदलपुर में दर्ज की गई, जो 15.4 मिमी थी।हालांकि इन दोनों ही सिस्टम का असर अगले 24 घंटे तक पूरे प्रदेश में बना रहेगा। कांकेर में रात में अच्छी बारिश हुई।
चक्रवात का असर: पामगढ़ में बारिश, पूरे प्रदेश में छाए बादल
By Basant Khare
0
- Tags
- aaj ka samachar
- aaj ki khabar
- breaking news chhattisgarh
- CG Latest News Today
- CG NEWS
- chakravaat ka asar: paalagadh mein baarish
- chhattisgarh
- chhattisgarh hindi
- Chhattisgarh News
- Chhattisgarh News in Hindi
- chhattisgarh samachar
- latest samachar
- news in
- poore pradesh mein chhae baadal
- samachar
- taja khabar
- TAJA SAMACHAR
- today news
Previous article
Next article