चक्रवाती तूफान निसर्ग का छत्तीसगढ़ में दिखने लगा असर, प्रदेश का कई जिले में बारिश शुरू 

Johar36garh (Web Desk)| चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है। दोपहर में यह माहाराष्ट्र के पालघर और मुंबई में समुद्र तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है। वहीं इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 3, 4 और 5 जून को निसर्ग चक्रीय चक्रवात का असर रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी इसरा असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के मध्य और उत्तर पश्चिम के जिलों में कल भी यही स्थिति उसके अगले दिन मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज के साथ अंदर चलने और अकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आज और कल बस्तर संभाग में निसर्ग चक्रवात के प्रभाव से हल्की वर्षा हो सकती है। प्रदेश में सतही हवा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि प्रदेश में 5 जून तक बादल छाए रहेंगे। छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत आसपास के इलाकों में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और छत्‍तीसगढ़ तक टर्फ लाइन बनने से अभी आंधी-बारिश के हालात बन रहे हैं। जुलाई और अगस्‍त महीने में यहां सामान्‍य से बेहतर बारिश का पूर्वानुमान है। मानसूनी हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 15 जून से अच्छी बारिश होने लगेगी।

Join WhatsApp

Join Now