चालक के खिलाफ मामला दर्ज, सुआडेरा के पास नाले में गिरी थी बस, मतदान दल वापसी के दौरान हुआ था हादसा

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के बाद मतदान दल को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर सुआडेरा बाराद्वार के पास पुल की रेलिंग को तोड़कर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थी।
इस हादसे में दर्जनभर से अधिक मतदान कर्मी और पुलिस के जवान घायल हुए हैं। इस हादसे में सक्ती थाना में पदस्थ आरक्षक चंद्रशेखर सिंह अघरिया भी मतदान दल के साथ राजधानी बस में सवार था। हादसे में चंद्रशेखर को भी चोंटे आई थी। आरक्षक चंद्रशेखर सिंह अघरिया ने बाराद्वार थाने में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर बाराद्वार थाना में भादंवि की धारा 279 , 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आपको बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सोमवार 3 फरवरी को जिले के सक्ती ब्लाक में मतदान था। मतदान दल को लेकर सक्ती जा रही राजधानी बस क्रमांक सीजी 11 डीबी 0144 रात्रि लगभग 9ः30 बजे सुआडेरा के पास नाले में गिर गई। 

See also  बिलासपुर में हाईटेक नकल, अंतःवस्त्रो में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर, दो बहनों का कारनामा