चलती ट्रक में लगी आग, सिसरिंगा घाटी के पास हुआ हादसा

धरमजयगढ़। सिसरिंगा घाटी में अनियंत्रित ट्रक पलटकर गहरी खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई.धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्थलगांव फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग बुझाने में लग गई फिलहाल जब तक आग पर काबू पाते तबतक आग ट्रक को अपनी चपेट में पूरी तरह से ले चुका था। मामला फारेस्ट एरिया का होने की वजह से वन विभाग के भी कान खड़े हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कोयले से लोड थी और पत्थलगांव से धरमजयगढ़ की ओर आ रही थी तभी सिसरिंगा घाटी के पास ये हादसा हो गया. फिलहाल ट्रक चालक और सहचालक को घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है.वहीँ फारेस्ट लैंड होने की वजह से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। मामले की खबर पुलिस तक पहुंच चुकी थी फिलहाल आगे की तहकीकात चल रही है।
चलती ट्रक में लगी आग, सिसरिंगा घाटी के पास हुआ हादसा

Join WhatsApp

Join Now