चण्डीपारा में सतनाम भवन बनाने प्राधिकरण के अध्यक्ष से जिपं सदस्य ने की मांग

0
924

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल से जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी रात्रे ने मुलाकात की | उन्होंने चण्डीपारा में सतनाम भवन बनाने की मांग रखते हुए पत्र प्रेषित किया|  साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा हुई|  जिस पर श्री बघेल ने जल्द ही मांग को पूरा करने की बात कही|