नगीना सीट से सांसद चुनकर आए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को संसद में शपथ ग्रहण की. चंद्रशेखर ने शपथ ग्रहण करने के बाद जय भीम, जय संविधान का नारा लगाया. हालांकि शपथ लेने के बाद जब वे प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो किसी सांसद द्वारा की गई टिप्पणी का भी उन्होंने ‘खरा सा जवाब’ दिया. जब वे शपथ लेने के बाद पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए जा रहे थे, तो अखिलेश ने बाकायदा उन्हें बधाई दी और वे भी उनसे सहर्ष जाकर मिले.
इसे भी पढ़े :-अस्पताल में भर्ती मरीज की बेरहमी से पिटाई, डॉक्टर ने दिया घटना को अंजाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चंद्रशेखर आजाद नीले रंग का जोधपुरी सूट पहने और गमछा ओढ़े शपथ लेने पहुंचे थे. वे भारत का संविधान हाथ में लेकर शपथ लेने प्रोटेम स्पीकर की चेयर के पास पहुंचे. फिर उन्होंने शपथ लेना शुरू किया…
मैं, चंद्रशेखर.. जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा…
इसे भी पढ़े :-शादी के लिए तैयार हो रही दुल्हन, आया प्रेमी और चलाई गोली, पसरा मातम
शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर ने कहा, नमो बुद्धाय.. जय भीम.. जय भारत.. जय संविधान.. जय मंडल.. जय जौहार.. जय जवान.. जय किसान.. भारतीय संविधान जिंदाबाद.. भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद.. भारत की महान जनता जिंदाबाद…
शपथ पूरी करने के बाद जब वे प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब से मिलकर उनका अभिवादन करने के लिए आगे बढ़े तो किसी सांसद ने कुछ टिप्पणी करते हुए कहा कि दो बार शपथ ले रहे हैं.. इस पर चंद्रशेखर ने उन्हें तपाक से जवाब दिया कि लेंगे सर, इसलिए ही आए है यहां. शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव से मिलते चंद्रशेखर आजाद…
इसे भी पढ़े :-शादी समारोह में चिकन लेग पीस के लिए हुआ बवाल, बारातियों की जमकर हुई पिटाई, विडियो वायरल
गले में नीला गमछा, हाथ में संविधान लेकर चंद्रशेखर आज़ाद ने ली लोकसभा पद की शपथ। कहा,
मैं चंद्रशेखर यह शपथ लेता हूँ कि…….. नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान..।@BhimArmyChief pic.twitter.com/BE6x2rlzcS
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) June 25, 2024
इसे भी पढ़े :-मिट्टी में दफन मृत बच्ची के शव को निकाल कर परिजन पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर से कहने लगे- बच्ची जिंदा है, ऑक्सीजन लगाइए