कृषि वैज्ञानिक चंद्रशेखर खरे अंतरराष्ट्रीय ”ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020’से सम्मानित

Johar36garh (Web Desk)| विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति “ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020” से डा. चंद्रशेखर खरे, कृषि वैज्ञानिक एवं संयुक्त जन जागरूकता अभियान पांमगढ, जांजगीर की पूरी टीम को राजस्थान सरकार के अधिन कार्यरत आईकेन संस्था द्वारा प्रायोजित गरिमामय सम्मान समारोह जयपुर गुलाबी नगरी, शकुन रिज़ॉर्ट मे जिसके मुख्यअतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय डा.रघुशर्मा जी, महिला एवं बाल विकास मंत्री मान.श्रीमती ममताभूपेश एवं आंध्रा प्रदेश के मंत्री मान. के.पुष्पालीला के हाथो सम्मानित हुए है श्री खरे भारत देश के अंतरराष्ट्रीय वैश्विक उत्कृष्ट सम्मान पाने वाले पहले कृषि वैग्यानिक है जिन्होने देश, राज्य, जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है ज्ञातव्य हो कि 2012 से लेब से खेत तक अत्याधुनिक कृषि तकनीकियो को किसान तक पहुचने के साथ समाज सेवा की वैश्विक उपलब्धि हासिल किए है इनके द्वारा ​महान समाज सेवक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे” की स्मृति मे संयुक्त जन जागरूकता अभियान के निदेशक धर्मेन्द्र कुमार खरे के मार्गदर्शन मे चंद्रशेखर खरे कृषिवैज्ञानिक एवं सुमनचंद्रशेखर खरे द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ मे महिला सम्बालिकरण के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य पर तथा नरवा ,गरवा घुरवा ,बारी की महत्ता एवं उपयोगिता थींम गीत,मशरूम उत्पादन स्वरोज़गार सृजन तथा जैविक खेती बीजोंत्पादन पर महिलाओ, कृषको को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है साथ ही संवैधानिक अधीकारो के प्रति जागरूक करने वृहद करियर मार्गदर्शन अभियान’ बेटी बचाओ बेटी पढाओ, छात्र-छात्राओ, युवाओ को प्रतियोगी परीक्षाओ फ़ेलोशिप आई.सी.ए.आर, आई.बी.पी.एस, एसएससी यूपीएससी,पी.ए.टी., केंद्रीयविद्यालय, प्रयासविद्यालय, नवोदयविद्यालय, सैन्यविद्यालय, सैन्यअकादामी, एकलव्यविद्यालय हेतु सफलता के टिप्स दे रहे है,फसल अवशेष न जलाए, जैविक खाद बनाए,पर्यावरण बचाए,कृषक समृध्धी पाए” अभियान के साथ रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, सामाजिक बुराईयो, दहेज उत्पीड़न, नशामुक्ति, बालश्रम, शिक्षदान करने का संदेश दिया, साथ ही भरस्टचार के खिलाफ आवाज़ उठाने विरोध करने संबंधी जानकारी तथा खेत मे फैले पैरा को एकत्रित करने ,फैले पैरा को त्र्ईकोडरमा द्वारा जैविक खाद बनाने की वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी दि जा रही है, कार्यक्रम मे डा.सी.एम.देव, आर्यन सोनवानी सम्मानित हुए समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो कृषक बंधु ग्रामवासियो, जिले मे खुशी की लहर है भूरी भूरी प्रसंसा कर आशीर्वाद प्रदान कर रहे है

See also  नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कन्ना ढेर