छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले जेल में बंद लोगों की रिहाई को लेकर भीम आर्मी द्वारा 15 दिनों से चलाई जा रहती सामाजिक न्याय यात्रा के समापन पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा आयोजित की। इसमें भीम आर्मी चीफ और यूपी नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संसद चलने के 15 दिन के बाद जेल में बंद भाइयों की रिहाई नहीं हुई, तो वो दोबारा छत्तीसगढ़ नहीं आएँगे|
View this post on Instagram
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर तक सतनामी समाज के लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो भूख हड़ताल, बड़ा आंदोलन, प्रदर्शन, सड़कों पर उतरना जैसे सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह तक लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो मैं दोबारा छत्तीसगढ़ कभी नहीं आऊंगा और अपनी शक्ल भी नहीं दिखाऊंगा।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो रायपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और सांसदों को चैन से सोने नहीं देंगे। एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ भवन तक आपका वैसे ही स्वागत होगा जैसा आपने हमारे साथियों का करेंगे।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो लोग आपकी हितों की रक्षा के लिए जेल में है। वह बाहर आएंगे तो उनका क्रांतिकारियों की तरह स्वागत करेंगे। उन्होंने सभा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर कहा कि इस राज्य में सामान्य वर्ग के लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद आजाद ने कहा कि आपकी ताकत का अंदाजा है मुझे, इक इशारे में पूरा छत्तीसगढ़ बंद हो सकता है, लेकिन हम संवैधानिक रूप से चलेंगे। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई है। एक अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भवन का घेराव करेंगे और तब तक आंदोलन करेंगे जब तक जेल से लोग छूट न जाए।
सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति का बिना जनगणना कारण 4 परसेंट आरक्षण काट दिया गया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना करना चाहिए और अनुसूचित जाति का 4% आरक्षण पुनः बहाल करते हुए आरक्षण को 16 प्रतिशत किया जाए।
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि प्रदेश में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था लागू होनी चाहिए साथ ही समान शिक्षा प्रणाली भी चलाई जानी चाहिए ताकि सभी को एक समान शिक्षा मिल सके। चाहे वह किसान का बेटा हो चाहे मंत्री मुख्यमंत्री अधिकारी का बेटा हो सब एक साथ सरकारी स्कूलों शिक्षा देनी चाहिए जिससे कि सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर जाए।
सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बहुत हो रही है जबकि इनके संरक्षण के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है। साथियों ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां-वहां इंसानों से ज्यादा जानवरों को महत्व दिया जाता है। लेकिन उनका क्या जो इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं उसके बाद उनके परिवारों का पालन पोषण कैसे होगा सरकार को ओर भी ध्यान देना चाहिए।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि यह पूरे देश को जानना चाहिए की छत्तीसगढ़ में क्या चल रहा है। यहां की पुलिस और प्रशासन रात के अंधेरे में हमारे लोगों को गिरफ्तार करने जाती है और वहां गलत नीयत से हमारे बहन बेटियों को देखने का काम करता है उन्हें छूने का काम करता है इस गुंडागर्दी का अंत होगा। मुझे बताया गया की वर्दी पहन के गुंडे सांप्रदायिक गुंडे जातिवादी गुंडे रात के अंधेरे में हमारे घर जाते हैं। गिरफ्तारी के नाम पर जाते हैं और गलत नियत रखते हैं शर्म आनी चाहिए सरकार को इन गुंडे पर पाबंदी नहीं लगा पाई है।
सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस व प्रशासन के लोगों से साफ कहा कि सरकार है तो आते जाते रहती है कहीं ऐसा ना हो कि कमजोर लोगों के हाथों में ताकत आ जाए, कानून का पालन करो संवैधानिक ढंग से करो वरना यह मेरा संदेश है याद रखना की रिटायरमेंट के बाद भी जांच होती है यह मेरी बात को याद रखना अगर किसी को गलतफहमी हो मैं मानता हूं कि सरकार के हाथ बहुत लंबे होते हैं लेकिन जनता से बड़े नहीं होते हैं ऐसा ना हो अगर रिटायर हो जाओ पहले खुला खुला कर तुम्हारी जांच करवानी पड़े और मुकदमे लिख लिख कर तुम्हें जेल में डलवाना पड़े मेरी बात को याद रखना।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि लंबे समय से हम जुल्म सहते आए हैं लेकिन अब समय बदल गया अब वो समय नहीं रहा| अब इस समाज की लड़ाई लड़ने की बागडोर नौजवानों ने अपने हाथों में ले ली है और आप जानते हैं मुख्यमंत्री जी की संघर्षों के साए में घनघोर जवानी पलती है और इतिहास झुक जाता है जिस ओर जवानी चलती है। आपको क्या लगता है कि आप जवानों को गिरफ्तार कर लोगे आपको शायद याद नहीं होगा, नहीं पता है कि युवा और वायु को कोई कैद नहीं कर सकता है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे छत्तीसगढ़ के नौजवान साथियों अब कमर कस लो आदमी एक बार जन्म लेता है पैदा होता है और एक बार मरता है लेकिन दुनिया उसको इसलिए याद रखती है कि उसने किया क्या था बाबा साहब को एक बार जीवन मिला, हमारे नेता मान्यवर काशीराम साहब को भी एक बार जीवन मिला, हमारे गुरु घासीदास जी को भी एक बार जीवन मिला लेकिन वह अमर इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन हमारे लिए जिया।
यहां जब आंदोलन शुरू हुआ तो इसका भी विरोध शुरू कर दिए आप यह बताओ की ये आंदोलन जरूरी था कि नहीं जिस पर मौजूद लोगों ने जरूरी था में जवाब दिया। जो लोग इसका विरोध किया वह लोग अपने थे कि आपको कुचलना वाले थे क्या ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए सांसद ने कहा कि मैं उन ठेकेदारों से भी कहना चाहता हूं कि मैं उन ठेकेदारों को चैलेंज करना चाहता हूं ठेकेदारों को आगाह करना चाहता हूं अब युवा पढ़ने लगे हैं अब दुनिया को समझने लगा है अब वह दोस्त दुश्मन को समझने लगा है अब ज्यादा दिन ठेकेदारी चलने वाली नहीं है मेरी बात को अब याद रखना अब नहीं ठेकेदारी चलेगी और नहीं ठेकेदार बचेगा अब वही बचेगा जो समाज के लिए बलिदान देगा आहुति देगा जो लोग जेल में हैं वह अपने लिए जेल में नहीं है वह आपके, समाज के मान सम्मान के लिए जेल गए हैं जब वह जेल से बाहर आएंगे मैं भी आपके बीच में रहूंगा हम लोग पूर्ण आवाज से उनका क्रांतिकारियों की तरह स्वागत करेंगे।
View this post on Instagram
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे लोगों में जेल और मुकदमे का डर होता है यह जलन और मुकदमा का डर निकालने का काम जो यह सरकार ने किया है मैं गारंटी से कहता हूं एक तो भीम आर्मी का नौजवान सतनामी समाज का नौजवान पहले फौलाद है अब वह जेल काट के आएगा और जेल को देखकर आएगा जय कुछ होती नहीं है वहां भी इंसान ही रहते हैं और वो जो दर्द लेके आएगा
View this post on Instagram
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि हम लोग चर्चा करेंगे कि इस निकम्मी सरकार को किस तरह उखाड़ फेंकना है इसकी चर्चा करेंगे अब हमें यह सोचना पड़ेगा कि जो सरकार हम पर जुल्म करेगी जो हमारे जैतखाम की रक्षा नहीं करेगी जो सतनामियों को कुचलना का काम करेगी उसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है
View this post on Instagram
पत्रकारों को जवाब देते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जांच का जे भी शुरू नहीं हुआ है और हमारे लोगों को गिरफ्तार किए जा रही है वही वर्दी वाले गुंडे रात के अंधेरे में गिरफ्तारी के नाम से घरों में पहुंच रही है और हमारे बहन बेटियों को गलत निगाह से देख रही है