Breaking News : चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट में बहे 2 युवक, एक को मछुआरे ने बचाया दूसरे की तलाश जारी

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट में नहा रहे 2 युवक बहने लगे, जिसमें से 1 युवक को समीप खड़े मछुवारो ने उसे बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चला |  जिसकी तलाश जारी है| घटना चंद्रपुर थाना की है |

जांजगीर जिला के चंद्रपुर में आज फिर एक दर्शनार्थी की गयी जान , अखिलेश जायसवाल निवासी हनुमना, जिला रीवा, मध्यप्रदेश अपने साथियो के साथ चंद्रपुर मंदिर दर्शन करने आया था , घाट से थोडा हटकर नहाने के दौरान यह घटना घटी, मौके पर ही उसके साथ उसका एक और साथी स्नान कर रहा था वह भी डूबने लगा था तभी समीप खड़े मछुवारो ने उसे बचा लिया परन्तु अखिलेश को न बचाया जा सका और वह डूब गया 1 घंटे से अधिक होने को है माझी और गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश नदी में की जा रही है जो की समाचार लिखे जाने तक अखिलेश जायसवाल का शरीर (बाड़ी) अप्राप्त है | अखिलेश मध्यप्रदेश से अपने साथियों साथ रायगढ़ में आकर फल का ठेला लगाता था , आज रविवार को रायगढ़ के बाजार बंद होने के कारण साथियों के साथ मंदिर दर्शन को चंद्रपुर आया हुआ था |

See also  रायपुर: मंत्री जायसवाल ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

चंद्रहासिनी मंदिर पीछे स्थित दरहा घाट एक दुर्घटना जन्य स्थान है यहा जल की गहराई भी न्यूनतम 20 फीट से अधिक रहती है , जिसमे अक्सर बाहरी लोग उसकी गहराई और रेत की दलदलनुमा प्रवृति (स्थानीय भाषा में चरबालू) से अंजान होते है और उसमे फस कर कालकवलित हो जाते है ।