बांग्लादेश खेमे में मचा हड़कंप, श्रीलंका से मिली करारी हार, कप्तान नजमुल ने दिया इस्तीफा

 

नई दिल्ली

बांग्लादेश को कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों पारी और 78 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बांग्लादेश को दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम को यह सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी, साथ ही मैच के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस्तीफा दे दिया। शान्तो के इस्तीफे ने पूरे बांग्लादेश क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ इतिहास रचा था, वह ऐसा करने वाले बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास के पहले कप्तान बने थे। अब अचानक उनका यह फैसला बांग्लादेश के फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए पचा पाना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे वजह भी बताई है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा, “मैं अब टेस्ट प्रारूप में कप्तान के तौर पर काम नहीं करना चाहता। यह व्यक्तिगत नहीं है। मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी।”

See also  IRE के गेंदबाज ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने साथ कहा, “मुझे लगता है कि तीन कप्तान [तीन अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों के लिए] समझदारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा, और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा निजी फैसला है।”

कैसा रहा SL vs BAN दूसरा टेस्ट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 458 रन बोर्ड पर लगाकर मेहमानों पर दबाव बनाया। श्रीलंका के पास पहली पारी के बाद 211 रनों की बढ़त थी। श्रीलंका के लिए पथुम निस्सानका ने शतक जड़ते हुए 158 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं चंदीमल ने 93 तो कुसल मेंडिस ने 84 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में तो बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा। पूरी टीम 150 रन भी नहीं बना पाई और 133 पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने यह मैच पारी और 78 रनों से जीता।

See also  विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगी न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन