छत्तीसगढ़ का राजभवन सील, अधिकारी-कर्मचारी 14 दिन के लिए क्वारंटीन

Johar36garh (Web Desk)| राजभवन में मिले 3 कोरोना मरीज के बाद अब राजभवन को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार की शाम को रसोईया और दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद राजभवन में हड़कंप मचा है, वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भी अब रहना होगा। 9 अगस्त तक राजभवन सचिवालय में कोई काम नहीं होगा।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।इधर, कोरोना से पिछले 24 घंटे में रायपुर में दो व राजनांदगांव में एक व्यक्ति की जान गई है। इसे मिलाकर रायपुर में 31 व प्रदेश में 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

नए मरीजों में दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 4, महासमुंद से 3, सूरजपुर व धमतरी से 2-2, राजनांदगांव-कांकेर से एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 9822 पहुंच गई है। एक्टिव केस 2503 हैं। वहीं 7256 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को 265 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 3.34 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

See also  वर्ष 2025-26 में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 26 हजार 400 पीएम आवास निर्माण स्वीकृत