Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी कोरोना ने दबिश दे दी है। राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में तैनात दो जवान और एक रसोईया कोरोना प़ॉजेटिव पाया गया है। बता दें कि आज आज प्रदेश में 195 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे रायपुर से74, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10 कोंडागाँव व बीजापुर से 9, महासमुंद व जांजगीर से 8, बिलासपुर से 6, सरगुजा कोरिया-व कांकेर से 3, कोरबा से 2 और बालोद -मुंगेली-सूरजपुर -बस्तर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज शामिल है. वहीँ 381 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और आज रायपुर के तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2559 है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.बीते कुछ दिनों से रोजाना 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के केस सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पतला में भर्ती कराया गया है.