Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में से 16 जिले कोरोना पॉजिटिव के नए प्रकरण के सामने आने से रेड जोन में शामिल हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी की गई सूची में रेड जोन में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ के साथ बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल है.
बता दें कि प्रदेश में कल कुल 45 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 7 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 427 है।
रेड,ऑरेंज एवं ग्रीन जोन वर्गीकरण (छ.ग.) दिनांक 1 जून 2020. #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/3NHo0B3dSX
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 2, 2020