Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ वनांचल क्षेत्र के एक क्वारेंटाइन सेंटर भूत का भय इतना सताया की 61 लोग जेल जाने को तैयार थे, लेकिन यहाँ रहना गवारा नहीं था, प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया किन्तु वे नहीं माने फिर आनन-फानन में प्रशासन की टीम ने सभी अन्य सेंटर में शिफ्ट किया | ये मामला कोरबा जिला करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेहरचुंआ के स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर का है |
ग्राम बेहरचुंआ वार्ड 9 के पंच ननकी राठिया ने बताया की यहां पर 61 लोगों को ठहराया गया था, उन्हें खाने-पिने सहित अन्य ब्यवस्था से खुश थे, इसी बीच सेंटर में भूत आने की शिकायत मिली, जिसके बाद लोगों में दहशत फ़ैल गया, उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु वे लोग समझने को तैयार नहीं थे | उनका कहना था की उन्हें जेल में डाल दे वह मंजूर है, लेकिन इस क्वारेंटाइन सेंटर में रहने को तैयार नहीं है | पंचायत के द्वारा इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई गयी | ये खबर सुनकर अफसरों में भी हड़कंप मच गया| करतला जनपद सीईओ सीएल धृतलहरे और टीआई सहित तत्काल पूरी टीम क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची | सभी ने उन्हें पुनः समझाने का प्रयास किया, किन्तु वे मानने को तैयार नहीं थे | आनन-फानन में प्रशासन की टीम ने ब्लॉक के ही डोंडातराई क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया |
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेहरचुंआ के क्वारेंटाइन सेंटर में 61 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। जिसमें ठहरी एक महिला ने सेंटर में भूत होने का दावा किया है। उसका कहना है कि रात में कोई आता है और उसका गला दबाता है। महिला के इस अंधविश्वास से सेंटर के अन्य मजदूर भी दहशत में आ गए है। जिसे लेकर उन्होंने सेंटर बदलने की मांग शुरू कर दी।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व हरदीबाजार क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में भी प्रेत आत्मा की अफ वाह उड़ी थी। सभी क्वारेटाइन सेंटर फुल है। ऐसे में प्रशासन के सामने समस्या है कि बेहरचुंआ के मजदूरों को कहां शिफ्ट किया जाए। हालांकि नए सेंटर खोजने की कवायद की जा रही है। लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है।