JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बार—बार हवाओं का रुख बदलने से एक—दो दिन से ठंड के तेवर नरम—गरम पड़े हुए हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इसी के चलते वातावरण में नमी से बादल बन रहे हैं। जानकारों की मानें तो 19 दिसंबर के तीव्र आवृति के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर जबरजस्त बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। इसके बाद 22 दिसंबर के बाद प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड अपना असर दिखने की संभावना जताई जा रही है।