छत्तीसगढ़ में दुधमुहे बच्चे के साथ माँ ने लगाई फांसी 

Johar36garh (Web Desk)| राजधानी से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ मां ने फांसी लगा ली है। हाईप्रोफाइल परिवार में इस घटना ने राजधानी को सन्न कर दिया है। घटना नया रायपुर के राखी थाना इलाके की है, जहां एक बैंक मैनेजर की पत्नी ने अपने डेढ़ साल के मासूम की हत्या के खुद भी फांसी पर झूल गयी। मौत का ये मंजर जिस किसी ने भी देखा, उसकी आंखें डबडबा गयी। घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल पायी है। खबर के मुताबिक पति बैंक में मैनेजर और ससुर वन विभाग में अफसर हैं।

घटना देर शाम की बतायी जा रही है। मृतिका अपने पति और ससुर के साथ नया रायपुर के राखी स्थित सेक्टर 29 के मकान में रहती थी। आज सुबह पति और ससुर खाना खा कर अपने अपने ऑफिस चले गए थे। शाम में पति जब दफ्तर से घर पहुंचा तो रूम का दरवाजा बंद था। जैसे तैसे दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर उसकी पत्नी और ढेड़ साल का बेटा फांसी पर लटके हुए थे। जिसकी जानकारी राखी पुलिस को दी गई।

See also  पामगढ़ : रात में घर के अंदर घुसकर नाबालिक बालिका से छेड़छाड़, आरोपी भेजा गया जेल

शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। वहीं आशंका जताई  जा रही है कि महिला ने पहले अपने बेटे को फांसी पर लटकाया, फिर उसी फंदे से खुद भी सुसाइट कर लीन है। फिलहाल पुलिस पहुंची हुई है जो परिवार के पूरे सदस्यों के आने का इंतेजार कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।