Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की आपत बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4 बजे होगी। इस बैठक में कोरोना के रोकमथाम को लेकर चर्चा होगी। वहीं संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना को मात देने के लिए बड़े फैसले ले सकते हैं। मालूम होगा कि प्रदेश में हर दिन रिकार्ड नए मरीज मिल रहे हैं। राजधानी रायपुर हॉट स्पाट बना हुआ है। संभावना जताई जा रही है की एक बार भी प्रदेश में लॉक डाउन लगाया जा सकता है | इसके पीछे कारण यह भी है की प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है | प्रदेश में थाना, दफ्तर, मंत्रालय सहित अन्य संस्थान में संक्रमित के लक्षण पाए जा रहे हैं | जिसकी वजह से यह संभावना जताई जा रही है |