छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, जांजगीर जिले में 343.7  मिलीमीटर वर्षा

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में बुधवार को पूरे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में 19.4 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में आज भी गरज- चमक के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि पूर्व पश्चिम की ‘शियर जोन’ के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने के आसार भी बनते दिखाई दे रहे हैं।

चालू मानसून सत्र में 1 जून से 13 जुलाई तक जांजगीर-चांपा जिले में 343.7  मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 278.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।  जिले में गत वर्ष की तुलना में इस अवधि तक 65.4 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में -122.3 मिलीमीटर, अकलतरा-367, बलौदा-356.3, नवागढ़ 658.5, शिवरीनारायण- 598.2, पामगढ़- 371.2, चांपा-356.4, सक्ती – 206.5, जैजैपुर-252.5, मालखरौदा-156.4 और डभरा तहसील में 335.1 मिलीमीटर  वर्षा दर्ज की गई है।

See also  आठ अस्पतालों में 14 घंटे तक इलाज को भटकती रही गर्भवती, हुई मौत