Johar36garh News|मुंगेली जिला के फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह नग्न अवस्था में अज्ञात युवती की लाश मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला सिंघनपुरी-बघमार गांव का है जहा खेत में अर्धनग्न हालत में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है जिसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है।
घटनास्थल की स्थिति को देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर अधिकृत रूप से कुछ कहा जा सकता है कि हत्या कैसे की गई है. मृतिका के गले में गमछा और शरीर के कपड़े मृत बॉडी के आसपास पड़े हुए.