Breaking VIDEO: छत्तीसगढ़ में सभी समाज को मिलकर लड़ना होगा, तभी मुक्ति मिलेगी मोदी के जुल्मों से : नन्द कुमार बघेल

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल थोड़े समय के लिए आज पामगढ़ पहुंचे|  विश्रामगृह में कुछ देर रुकने के बाद वह आगे चले गए|  इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की|

श्री बघेल ने Johar36garh News से बात करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ में सभी समाजों को मिलकर लड़ना है| 90 विधानसभा सीटों को जितना है, साथ ही 11 लोकसभा निकालनी है| तभी हमें मोदी के जुल्मों से छुटकारा मिल पाएगा|  इसके लिए सभी समाज को मिलकर सामंजस्य बनाना होगा|

 

See also  Big Breaking News : 21 घण्टे बाद मिली मासूम का शव, माँ ने भी तोडा दम