छत्तीसगढ़ के आरक्षित बैकलॉग पदों में भरने अजाक्स ने लिखा पत्र

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में बैकलॉग पदों पर अभी तक कोई भर्ती शुरू नहीं हुई है, जबकि सितंबर 2016 में सभी कलेक्टरों को सीधी भर्ती के लिए आदेशित किया जा चूका है, इसके बाद भी भर्ती शुरू नहीं होने पर अजाक्स ने नाराजगी जताई है | उन्होंने पुनः पत्र लिख कर जल्द से जल्द भर्ती करने की माँग की है | छत्तीसगढ़ के आरक्षित बैकलॉग पदों में भरने अजाक्स ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स)के प्रांतीय महासचिव पी. एल. महिपाल ने अजाक्स का पूर्व ज्ञापन दिनांक 15.012020 के संदर्भ में माननीय सचिव मुख्यमंत्री, माननीय सचिव सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा शासन के समस्त विभाग, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त कलेक्टर को सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र निर्देश दिनांक 12.09.2016 के परिपालन में आज पर्यन्त नहीं भरे गये !

ऐसे sc, st बैकलॉग पदों को  विशेष भर्ती अभियान चलाया जा कर शीघ्र भरने सामान्य प्रशासन विभाग का पत्र निर्देश दिनांक09.06.2020 में उल्लेखित है!तत संबंध में माननीय आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर को पत्र ज्ञापन प्रेषितकिया गया !

छत्तीसगढ़ के आरक्षित बैकलॉग पदों में भरने अजाक्स ने लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के आरक्षित बैकलॉग पदों में भरने अजाक्स ने लिखा पत्र

Join WhatsApp

Join Now