JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg District) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण अब गांवों में भी पैर पसार रहा है. जिले के ढौर गांव में ही 180 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस गांव में कुछ दिनों पहले झांकी और मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिससे ही यह संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही बहुत से लोग रायपुर जैसे शहरों में मजदूरी करने लिए जाते हैं. लेकिन अचानक इस तरह एक गांव में 180 लोगों के संक्रमित होने से प्रशासन सकते में आ गया है. वहीं इसे हॉट स्पॉट घोषित कर गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
ढौर गांव में तकरीबन 4500 की आबादी हैं. 1500 परिवारों के इस गांव में अब लोगों का बाहर आना बंद करा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर 2500 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया है. इनमें 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गांव में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए ढौर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
गांव में बाहर से आने जाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. शादी, अंत्येष्टि में भी 50 लोगों की अनुमति दी जा रही है. दुर्ग CMHO डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर का कहना है कि ढौर गांव में लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. अभी भी गांव को कंटेंमेंट जोन बनाकर सैंपल लिए जा रहें हैं. लोगों को आइसोलेट किया रहा है. ज्यादा गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.
CMHO डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार को 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में कैंप लगाया गया था. गांव में अबतक 2500 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया है. इसमें से 180 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.(एजेंसी)