Wednesday, September 11, 2024
spot_img

छात्र के साथ मारपीट मामला दर्ज, शिवरीनारायण स्कूल की घटना 

शिवरीनारायण| शिवरीनारायण सरकारी  स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ बाहरी तत्वों ने मारपीट की, जिससे छात्र घायल हो गया |  परिजनों की शिकायत  पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है |
पुलिस के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा निवासी भरत लाल साहू पिता दिलचंद साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल शिवरीनारायण में कक्षा 10 वीं का छात्र है। सोमवार की सुबह भरत स्कूल पहुंचा। दोपहर लगभग 1 बजे लंच ब्रेक होने पर भरत अपने दोस्तों के साथ स्कूल से बाहर ग्राउण्ड की ओर टहलने निकला। इसी दौरान ग्राउण्ड के पास किकिरदा निवासी राधे अपने अन्य दोस्तों के साथ खड़ा था। यहां भरत को आते देख राधे अपने दोस्तों के साथ मिलकर भरत पर बेल्ट व हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर यहां स्कूल के अन्य छात्र पहुंचे और बीच बचाव किया। घटना के बाद भरत ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना से आक्रोशित परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी राधे व अन्य दो लोगों के खिलापᆬ भादवि की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles